Breaking Newsदेशपटनाबिहारराजनीति

5 राज्यो के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा, यूपी मे चुनाव 10 फरवरी से।

मुख्य चुनाव आयुक्त

दिल्ली, आज निर्वाचन आयोग ने दिल्ली के विज्ञान भवन मे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके 5 राज्यो युपी, उत्तराखंड,पंजाब, गोवा एवम मणिपुर के चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी। यूपी मे चुनाव का प्रथम चरण 10 फरवरी 2022 से होगी और यह 7 चरणों मे होगा।
उत्तराखंड मे चुनाव 14 फरवरी को होगा एवम यह 1 चरणों में ही होगा। पंजाब मे भी 14 फरवरी से चुनाव शुरू होगा और 1 चरणों मे ही वोट डाले जाएंगे। गोवा के लिए भी 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे एवम यहां भी 1 चरण मे ही सम्पन्न होगा। , वही मणिपुर के लिए 27 फवरी एवम 3 मार्च को वोट पड़ेंगे एवम यह 2 चरणो मे सम्पन्न होगा।
403 सीटो वाले यूपी विधानसभा क्षेत्र के लिए वोट डाले जाएंगे वही उत्तराखंड के 70 सीटों , पंजाब के 117 सीटों, गोवा के 40 सीटों एवम मणिपुर के 60 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
चुनाव आयोग ने सारी रैलियों पर 15 जनवरी तक पूरी तरह रोक लगा दिया है और आगे समीक्षा करने पर ही कुछ निर्णय लिया जाएगा। मुख्य चुनाव आयोग ने डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर प्रचार को बढ़ावा देने की अपील सभी पार्टियों से की है। नॉमिनेशन भी ऑनलाइन भरे जा सकेंगे।
चुनाव आयोग के अनुसार चुनाव की सारी प्रक्रियाए बेहद ही सख्त प्रोटोकॉल मे पूरी की जाएगी। पार्टियों को एहतियात बरतने का निर्देश होगा एवम उल्लंघन करने वालो के ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी। 10 मार्च को मतगणना का कार्यक्रम पांचो राज्यो मे चुनाव आयोग ने तय किया है।

कुणाल भगत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *