देशपटनाबिहार

एलजेएन इंजीनियरिंग कॉलेज छपरा में छात्र संदीप की हुई संस्थानिक हत्या, छात्रों के आंदोलन में पहुंची आइसा – इनौस – माले की टीम

एलजेएन इंजीनियरिंग कॉलेज छपरा में छात्र संदीप की हुई संस्थानिक हत्या, छात्रों के आंदोलन में पहुंची आइसा – इनौस – माले की टीम

लोकनायक जयप्रकाश नारायण इंजीनियरिंग कॉलेज, छपरा के मेकेनिकल डिपार्टमेंट के द्वितीय वर्ष के छात्र संदीप कुमार के संस्थानिक हत्या हुई है।

इस हत्या खिलाफ, संदीप कुमार के न्याय सहित छात्रों के विभिन्न मांगों के लिए कैंपस में छात्रों के कई दिनों से जारी प्रोटेस्ट में इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाकपा-माले के अगिऑव से विधायक मनोज मंज़िल और जीरादेई (सिवान) से विधायक अमरजीत कुशवाहा AISA-RYA के नेताओं के साथ शामिल होकर अपना समर्थन दिए।

कॉलेज कैंपस में ही छात्र-छात्रायें धरने पर बैठे थे, 11बजे भाकपा माले के जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा,इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अगिआंव विधायक मनोज मंजिल,RYA राज्य सचिव शिवप्रकाश रंजन,आइसा के राज्य सचिव सबीर कुमार,RYA के राज्य सह सचिव पप्पू कुमार, विकाश यादव,जयशंकर पंडित,दीपंकर,दिल्ली आइसा नेता जग्गू और नीरज कॉलेज कैंपस में ही छात्र-छात्राओं के धरने पर बैठ गये। इसकी सूचना जिला प्रसाशन को मिली तो शाम 5 बजे ADM,SDM कॉलेज कैम्पस पहुंचे जिनके उपस्थिति में वार्ता हुई।

प्रसाशन द्वारा हमारी टीम को अलगाव में डालने की कोशिश की गई। लेकिन छत्रों ने प्रसाशन के इस मनसूबे को सफल नही होने दिया। वार्ता के क्रम में नीतीश की प्रसाशन का संवेदनहीनता सामने आया। एसडीएम ने कहा कि सरकारी मुआवजा अभी नही दे सकते लेकिन अपने पॉकेट से 4 – 5 हजार रुपया दे रहे थे।
वार्ता के बाद कॉलेज के छात्र-छात्रों ने श्रधांजलि देते हुये कैंडिल मार्च निकाला जिसमे सभी AISA-RYA के नेता शामिल हुए।

aisa-rya – माले के टीम को छात्रों ने बताया कि 25 दिसम्बर को कुछ छात्रों ने तुलसी पूजा को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित की थी । उस पर कॉलेज के डीन ने छात्रों के साथ गली-गलौज किया था तो छात्रों ने डीन के खिलाफ प्रोटेस्ट किया। उसके बाद कॉलेज प्रशासन ने इंटरनल एग्जाम की घोषणा कर दी। 6 महीने की कोर्स को 1 महीने पढ़ाकर कॉलेज प्रशासन एग्जाम ले रही हैं। परीक्षा के समय समय से पहले कॉपी छीनकर छात्रों को प्रताड़ित कर रही थी। उस दिन संदीप कुमार भगत की परीक्षा कॉपी समय से पहले छीन ली गई और फेल करने की धमकी दी गई। कॉलेज प्रशासन की इस धमकी और प्रताड़ना से मेकेनिकल इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष के छात्र जो कि सिवान जिले के सिसवन प्रखंड के उबधि गांव के गरीब घर से आने वाले संदीप कुमार भगत ने होस्टल के अपने रूम में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।
छात्रों ने बताया कि सबसे इस कॉलेज में छात्रों सेअधिक फी लिया जाता हैं। क्लास नही चलते हैं, खाना ठीक नही मिलता।यहा मेडिकल की कोई सुबिधा नही हैं बीमारी होने पर यह से 12 km दूर जाना पड़ता हैं। पानी की उचित व्यवस्ता नही हैं। जिस्से आये दिन छात्र परेशान रहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *