एसएसबी एवं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पटना के अधिकारियों एवं जवानों ने आम लोगों को नशा मुक्त बनाने का लिया शपथ
सशस्त्र सीमा बल सीमांत मुख्यालय पटना और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पटना द्वारा संयुक्त रूप से आज 7 जनवरी 2022 को सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पटना कार्यालय में “जिंदगी को हां और नशे को ना कहें” टीम के साथ नशा मुक्ति के लिए शपथ लिया गया।
इस अवसर पर सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पटना के उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पटना के क्षेत्रीय निदेशक मनीष कुमार एवं सीमांत मुख्यालय पटना तथा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों व जवानों ने हिस्सा लेकर राष्ट्र के आम नागरिकों को नशा मुक्त बनाने का शपथ लिया।