Breaking Newsदेशपटनाबिहार

पटना सिटी में बांस से लटकी मिली युवक की लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

पटना :- खबर राजधानी पटना से आ रही है। जहां पटना सिटी चौक थाना इलाके के बिजली ऑफिस के नजदीक सोमवार को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। युवक का शव बिजली ऑफिस के नजदीक बांस बल्ले से लटका हुआ था। परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक की हत्या के बाद उसके शव को लटका दिया गया है। शव मिलने की सूचना के बाद गुस्साए लोगों ने पटना सिटी गांधी मैदान मार्ग को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोग बदमाशों की गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पटना सिटी के चौक थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौक थाना प्रभारी गौरीशंकर गुप्त ने बताया कि मृतक की पहचान नंद गोला निवासी यीशु कुमार 27 वर्ष के रूप में किया गया है। वही घटना के बारे में लोगों ने बताया कि प्रमोद प्रसाद के पुत्र यीशु कुमार 27 वर्ष काफी गरीब परिवार से आता है। लोगों का यह मानना है कि ठेला चला कर वह अपने और अपने परिवार का किसी तरह भरण पोषण करता था। इसके अलावा पटना सिटी चौक थाना के बिजली ऑफिस के नजदीक अस्थाई रूप से बांस बल्ली गाड़ कर वह किसी तरह गुजर बसर कर रहा था।

वही, परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि रविवार की रात किसी के द्वारा यीशु कुमार की हत्या कर उसके शव को बांस बल्ले से लटका दिया गया है। सोमवार को शव मिलने की सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने पटना मुख्य मार्ग को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोग इस मांग पर अड़े थे कि इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो। घटना के बाद जाम लगने की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिसन मौके पर पहुंची और लोगों को समझाते हुए सड़क जाम हटवाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *