पटनाछपरादेशबिहार

छपरा में भीषण अगलगी में 6 घर व 10 लाख की संपत्ति जलकर राख; मवेशी सहित बाइक भी जली

छपरा :- छपरा जिले के मशरख थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया पंचायत के सुंदर गांव में रविवार की दोपहर बाद अचानक लगी आग से 6 घर जलकर राख हो गए। वही आग लगने के कारणों का पता नही चल सका है। आग से 5 लाख रुपए नगदी और 10 लाख रुपए तक की संपत्ति जलकर राख हो गई है। आग में मोटरसाइकिल,नगद रुपये सहित मवेशी जल गए है। तेज धूप और हवा के बीच आग ने विकराल रूप पकड़ लिया। आग ने कई लोगो के आशियाना को जलाकर राख कर दिया है।

वही, इस मामले में सुदर गांव निवासी नूरजहा खातून पति अख्तर हुसैन ने बताया कि सभी परिवार के लोग तेज धूप की वजह से घरो में आराम कर रहे थे। वही घर के और सदस्य काम के लिए बाहर गये थें। उसी दौरान एकाएक आग की लपटें उठने लगी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग पर काबू पाने की कोशिश की गई पर विकराल रूप को देखते हुए फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी गई।

इसके बाद आग ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया।आग से दो बकरा और 5 लाख रुपए नगदी 10 लाख का संपति जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार नए घर के9 बनाने के लिए बैंक से जमापूंजी निकालकर घर मे रखे हुए थे। वही उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार बकरा खरीद पटना ले जाकर बेंचने का धंधा करता है नगदी उसी के रुपए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *