लखीसराय में 10 हजार का इनामी अपराधी शंकर यादव गिरफ्तार, हत्या समेत दर्ज हैं कई कांड

लखीसराय :- लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र के चुरामन बीघा गांव निवासी शंकर यादव उर्फ धोबिया को बीते शनिवार की सुबह पुलिस ने खदेडकर धर दबोचा पकड़ा। इस के उपर हत्या, आर्म्स एक्ट समेत अन्य मामले में दस वर्षो से फरार चल रहे, वही रविवार को लखीसराय एसपी पंकज कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार शंकर यादव उर्फ धोबिया ने अपने अन्य सहयोगी के मदद से वित्तीय वर्ष 2013 में रेवटा गांव निवासी राजेश मंडल को पीटकर जख्मी कर दिया था जिसे पटना रेफर किया गया था और इलाज के दौरान पटना में ही उनकी मौत हो गई। मृतक के माता मंजू देवी के बयान पर चानन थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया गया था।
इस इससे पूर्व पुलिस पर गोलीबारी का मामला दर्ज था और अन्य मामलों में फरार चल रहे थे कोर्ट के आदेश पर अपराधी के घर पर कुर्की जब्ती भी किया गया था। वित्तीय वर्ष 2019 में मुंगेर डीआईजी के द्वारा अपराधी शंकर यादव उर्फ धोबिया के गिरफ्तारी पर 10,000 इनाम की घोषणा किया गया था उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चानन थाना अध्यक्ष रविकांत कश्यप के नेतृत्व में फरार आरोपियों के खिलाफ चुरामन बीघा गांव में छापेमारी किया गया इस दौरान पुलिस ने घर से भाग रहे अपराधी शंकर यादव को खदेडकर धर दबोच लिया। छापेमारी में एसआई अमित कुमार नरेश कुमार राजकुमार राम समेत पुलिस जवान शामिल थे।