पटना के बेउर जेल में छापेमारी, 7 मोबाइल सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद; 3 जेलकर्मी सस्पेंड

पटना :- खबर राजधानी पटना के बेउर जेल से आ रही है। जहां पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने रविवार को दल बल के साथ पटना के बेउर जेल पहुंचे और बेउर जेल में छापेमारी अभियान चलाया, छापेमारी में प्रशासन ने जेल के भिन्न-भिन्न वाडो से 7 मोबाइल और 2 सीम, 3 चार्जर, 2 डाटा केबल, 4 हीटर और 3 चाकू के साथ कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है। वही अचानक हुई इस छापेमारी से जेल में कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया।
इस क्रम में सदर अनुमंडल पदाधिकारी, फुलवारीशरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विक्रम सिहाग ,45 ऑफिसर छह थाना के पदाधिकारी और 125 कांस्टेबल के साथ लगभग 4 घंटे तक चली इस छापेमारी में जेल में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इस दौरान वरीय आरक्षी अधीक्षक ने जेल के सभी खंडों का चप्पे-चप्पे का जमकर निरीक्षण किया। वही छापेमारी के दौरान लापरवाही का मामला भी सामने आया है। इस वजह से चीफ हेड वार्डर, इनचार्ज हेड वार्डर समेत वार्डर को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही जेल के डिप्टी सुपरीटेंडेंट को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है।
वही, मोबाइल और चार्जर मिलने के बाद जेल प्रशासन भी सकते में है। जेल प्रशासन का यह मानना है कि जेल के अंदर पहुंच रहे हैं मोबाइल और चार्जर कहीं ना कहीं जेल के कर्मियों की मिलीभगत प्रतीत होती है। उन्होंने इसके लिए निर्देश दिया है कि जेल के अंदर किसी भी तरह का आपत्तिजनक सामान वार्ड में मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। गेट पर चेकिंग करने वाले कर्मियों और वार्ड के अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।