JDU अध्यक्ष ललन सिंह ने PM पर साधा निशाना, कहा- मणिपुर जल रहा है और वे कर्नाटक में बंशी बजा रहे हैं
पटना :- बिहार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है उन्होंने कर्नाटक में प्रधानमंत्री के रोड शो पर तंज कसा है,ललन सिंह ने कहा कि मणिपुर जल रहा है और पीएम मोदी कर्नाटक में बंशी बजा रहे हैं। प्रधानमंत्री जी संवेदना के दो शब्द भी नहीं बोल रहें हैं। गौरतलब है कि मणिपुर में पिछले सप्ताह आदिवासियों और बहुसंख्यक मेइती समुदाय के लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें कम से कम 54 लोग मारे गए हैं और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं।
वही,ललन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि ‘आदरणीय प्रधानमंत्री, देश के पूर्वोतर में मणिपुर जल रहा है और आप कर्नाटक के चुनाव में रोड शो कर रहे हैं, वहां धार्मिक उन्माद कैसे फैले और चुनाव में लाभ मिले इसमें व्यस्त हैं। मणिपुर की समस्या के निराकरण की बात तो छोड़ दीजिए, आप संवेदना के दो शब्द भी नहीं बोल रहें हैं। वाह रे देश की सरकार-मणिपुर जल रहा है और आदरणीय प्रधानमंत्री कर्नाटक में बंसी बजा रहे हैं।
इसके पहले ललन सिंह ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को इतिहास को सही से समझने की नसीहत दी थी। जेपी नड्डा ने कर्नाटक की रैली में कहा था कि 9 साल पहले घुटने टेक कर चलने वाला भारत था, अब दुनिया में सिक्का जमाने वाला भारत बन गया है. जिस पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जेपी नड्डा का यह बयान उनके राजनीतिक दिवालिएपन को दर्शाता है। उन्हें भारत के हज़ारों साल के इतिहास को समझना चाहिए।