समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के नरपा गांव में आग लगने से दो घर जल कर राख हो गया। आग लगने का कारण चूल्हा के राख से बताया जाता है। इस अगलगी में नगदी रुपये समेत लाखों की सम्पति गहना, सोना ,चांदी की जेवर, कपड़ा, बर्तन सहित जल कर राख हो गया। वही ग्रामीणों एवं अग्निशमन की कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया गया जा सका, इससे बड़ी आबादी आग के चपेट में आने से बचा। इस घटना के बाद पूरा परिवार खुले आसमान में रहने को विवश हो गया है। आग लगने से गंगिया देवी पति सूलेंद्र तांती,पिंकी देवी पति चन्द्रशेखर तांती का घर जल राख हो गया। वहीं एक मवेशी आग के चपेट आ जने से बुरी तरह झुलसा गया। उसे निजी डॉ से उपचार किया जा रहा है।
वहीं दूसरी घटना पुसहो चौक स्थित एक मिठाई की दुकान में सोमवार की दोपहर अचानक आग लग गई। आग की लपटे इतनी तेज थी की देखते ही देखते दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान व दुकान जलकर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मिठाई दुकानदार महेश्वर साहू की दोपहर मिठाई बना रहे थे कि अचानक चूल्हे से आग लग गए,आग ने दुकान को पूरी आगोश में ले लिया। म एक घंटे के अंदर दुकान में रखे फ्रिज,मिठाई,नगद रुपए सहित अन्य लाखों के सामान पूरी दुकान के साथ जलकर राख हो गया।