पटना में ट्रेनों की चपेट में आने से बीए के छात्र की दर्दनाक मौत, परिजनों में मच कोहराम

पटना :- पटना में सोमवार को बिहटा रेलवे स्टेशन से पश्चिम इलाके के बीच दो ट्रेन की चपेट में आने से एक बीए की छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। युवक दोस्तों के साथ शॉर्ट कट रास्ते से ट्रेन पकड़ने जा रहा था। जहां वह ट्रेन की चपेट में आ गया। वहीं उसके दोस्त मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची जीआरपी टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दिया। मृतक के पॉकेट से मिले पहचान पत्र से उसकी पहचान हो पाई। मृतक की पहचान पटना इंद्रपुरी निवासी राजेश कुमार के 23 वर्षीय बेटे विराट सिंह चेतन के रूप में हुई है।
दरअसल, सोमवार को बिहटा रेलवे स्टेशन से पश्चिम इलाके के बीच दो ट्रेन की चपेट में आने से एक बीए की छात्र की दर्दनाक मौत हो गई, मृतक की पहचान पटना इंद्रपुरी निवासी राजेश कुमार के 23 वर्षीय बेटे विराट सिंह चेतन के रूप में हुई है। वही जानकारी के अनुसार विराट सिंह बिहटा प्रखंड स्थित जीजे कॉलेज में बीए पार्ट वन का छात्र था। जो सोमवार को पटना से चलकर बीए पार्ट वन का पेपर देने आया था। पेपर देने के बाद अपने चार साथियों के साथ घर जाने के लिए शॉर्टकट रास्ते से बिहटा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने जा रहा था। इसी दौरान अचानक दोनों तरफ से ट्रेन आ गई और मौके से अन्य साथी उसे छोड़कर फरार हो गए। जिससे दोनों ट्रेन की चपेट मे आने से छात्र की दर्दनाक मौत हो गई।
वही, जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से एक 23 वर्षीय छात्र की मौत होने की सूचना मिला है।छात्र बिहटा स्थित जीजे कॉलेज में बीए पार्ट वन का पेपर देकर अपने घर जाने के लिए रेलवे ट्रैक पकड़कर बिहटा रेलवे स्टेशन पर आ रहा था।उसी दौरान जब तक कुछ समझ पाता तबतक ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।फिलहाल मृतक के परिजनों को सूचना दे दिया गया है।मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।।।