तेज प्रताप ने बागेश्वर बाबा को बताया देशद्रोही और डरपोक, कहा- मुझसे माफी मांगने आ रहे हैं उनके लोग
पटना :- बिहार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री विवादित बयान दिया है। इस बार तेज प्रताप ने बागेश्वर वाले बाबा को डरपोक और देशद्रोही तक करार दिया। बता दें कि इससे पहले भी तेज प्रताप ने धीरेंद्र शास्त्री का विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि अगर धीरेंद्र शास्त्री यहां पर आते हैं तो उनका विरोध किया जाएगा। वही, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 12 मई को पटना आने वाले हैं। उनकी कथा का कार्यक्रम 13 मई से 17 मई तक चलेगा। बिहार में उनके दरबार को लेकर पिछले महीने से सियासत गर्म है।
दरअसल, तेज प्रताप यादव ने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री डरपोक हैं और देशद्रोही हैं। उनके लोग बागेश्वर धाम के लोग हमसे माफी मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर दिन उनके लोग गेट पर आ रहे हैं। माफी मांग रहे हैं। तेज प्रताप यादव ने दावा किया कि बहुत जल्द उसका वीडियो जारी करेंगे। वही ये पहली बार नहीं है जब तेज प्रताप ने धीरेंद्र शास्त्री का विरोध किया हो। वे इससे पहले भी पत्रकारों से बातचीत के दौरान बागेश्वर बाबा का विरोध कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने बयान देते हुए कहा था कि ‘अगर बागेश्वर बाबा हिंदू मुसलमान भाई को लड़वाने के लिए आ रहे हैं तो मैं उनका विरोध करूंगा, मैं उनका हवाई अड्डे पर घेराव करूंगा। अगर भाईचारे का संदेश देंगे कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई हम सब हैं भाई-भाई तो उनकी बिहार में एंट्री हो सकती है।
वही, तेजप्रताप यादव अकेले नहीं हैं जो बागेश्वर बाबा का विरोध कर रहे हैं। उनकी पार्टी के कई नेताओं ने उनके खिलाफ बयानबाजी की है। आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बिना बागेश्वर बाबा का नाम लिए कहा था कि कैसे-कैसे लोग बाबा बन जाते हैं। जिन्हें जेल में रहना चाहिए वह बाहर घूम रहे हैं। इसके साथ ही आरजेडी नेता और बिहार के शिक्षामंत्री चन्द्रशेखर ने भी बागेश्वर बाबा पर निशाना साधा था और कहा था कि जो हाल बिहार में लालकृष्ण आडवाणी का हुआ था वही हाल धीरेंद्र शास्त्री का बिहार में होगा। लालकृष्ण आडवाणी को लालू यादव ने गिरफ्तार करवाया था। धीरेंद्र शास्त्री को तेजस्वी यादव कराएंगे।