भागलपुर में आग ने मचाया तांडव, 200 से अधिक घर जलकर राख ; मची अफरा – तफरी

भागलपुर :- बड़ी खबर भागलपुर से आ रही है। जहां नाथनगर परखंड क्षेत्र के अजमेरीपुर गांव भीषण आग लग गई। जिसने करीब 200 घरों को अपने चपेट में ले लिया। मिली जानकरी के अनुसार बिजली के शार्ट सर्किट के कारण आग लगी। जिसमें सैंकडों घर जलकर खाक हो गए। हालांकि आग कैसे लगी इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वहीं, सूचना पाकर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।
वही, ग्रामीणों के मुताबिक अचानक लगी आग की लपटों ने गाँव के 200 घरों को अपनी आगोश में ले लिया। आग इतनी भयावह थी कि लोग अपने घरों का सामान तक नहीं निकाल सके, आग के विकराल रूप को देखकर वहां मौजूद महिलाएं चिल्ला रही थी। क्योंकि किसी के घर में रखे पैसे जल रहे थे, तो किसी के जेवर, तो वही कई घरों में रखें अनाज भी जलकर खाक हो गए। या यूं कहें कि देखते ही देखते अजमेरीपुर गांव के कई घर आग की भेंट चढ़ गए। इसमें लोगों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ।
वही मौके पर पहुंची अग्निशामक की गाड़ी भी बीच रास्ते ही फस गई। काफी जद्दोजहद और ग्रामीणों के प्रयास से अग्निशामक वाहन को कीचड़ से निकाला जा सका। मौके पर तीन थाने की पुलिस एवं फायर बिग्रेड की टीम पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका, घटना के बाद पूरे गाँव में अफरातफरी का माहौल हो गया है। लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। हालांकि अभी तक किसी जानमाल की हताहत की सूचना नहीं है।