पटना :- पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गायघाट स्थित जेटी के पास मंगलवार की शाम झोपड़पट्टी में शार्ट सर्किट सेभीषण आग लग गई। इसमें करीब आधा दर्जन से अधिक झोपड़िया जलकर नष्ट हो गईं। इन झोपड़ियों में कई की शादी के सामान रखे थे जो पूरी तरह जल गए। घटना की सूचना के बाद अग्निशमन दस्ते ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया। इस बीच गरीबों का आशियाना जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गया।
वही, आसपास के लोगों ने बताया कि मंगलवार की शाम शॉर्ट सर्किट के कारण गायघाट पुल के नीचे रह रहे गरीबों के झोपड़ियों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपट ने आसपास के आधा दर्जन से अधिक झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना के बाद झोपड़ियों में रह रहे लोग किसी तरह इधर-उधर भागने लगे। अपनी जान बचाने और सामान को बचाने के लिए लोग घंटों मशक्कत करते नजर आए। इस बीच लोगों ने इसकी सूचना आलमगंज थाने को दी।
उधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन दस्ते की गाड़ी ने घंटों मशक्कत करने के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। इस बीच कई झोपड़ियां जलकर नष्ट हो गईं। आसपास के लोगों ने बताया कि कई झोपड़ियों में गरीबों की शादी के कई सामान रखे थे, जो पूरी तरह जल गए। फिलहाल इस अगलगी की घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। जिसकी वजह से पीड़ित परिवारों में मायूसी छा गयी है।