देशपटनाबिहारबेगूसराय

बेगूसराय में नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन, 114 बच्चों के हुई स्वास्थ्य जांच; दिव्यांगता प्रमाणपत्र के लिए शिविर लगा

बेगूसराय :- बेगूसराय जिले के विभिन्न विद्यालयों मे पढ़ रहे 6 से 18 वर्ष उम्र के सभी कोटि के दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए बीआरसी में नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय कैंप में विशेष तौर पर शारीरिक एवं मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर को लेकर दिव्यांग बच्चे, अभिभावकों समेत संबंधित विद्यालयों के शिक्षकों की भीड़ बीआरसी परिसर में लगी रही।

बीईओ आशीष गुप्ता ने बताया कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित मेडिकल टीम द्वारा कैंप में आने वाले बच्चों की दिव्यांगता जांच कर प्रमाण पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया पूरी की गई। कुल 130 बच्चे शिविर में पहुंचे जिसमें 120 की जांच के बाद 114 बच्चों का नाम प्रमाण पत्र के लिए चुना गया जबकि 06 आवेदन को निरस्त किया गया। देर से पहुंचे 10 बच्चों को बगल के प्रखंड में लगने वाले शिविर में उपस्थित होकर प्रमाण पत्र बनवाने को कहा गया है। मौके पर दिव्यांता के प्रखंड समन्वयक राजेश कुमार, लेखापाल अरविंद कुमार शर्मा, शिक्षक माे. सिकंदर आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *