मुख्यमंत्री ने वरीय पदाधिकारियों के नवनिर्मित आवास और योग एवं ध्यान केंद्र परिसर का किया उद्घाटन

पटना :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना के शास्त्रीनगर में नवनिर्मित वरीय पदाधिकारियों के आवास का शिलापट्ट अनावरण कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित भवन के पहले एवं सातवें तल्ले का निरीक्षण किया। इस दौरान बेडरूम, ड्राइंगरूम, किचन और बालकॉनी सहित अन्य कमरों आदि को देखा। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने शास्त्रीनगर में ही नवनिर्मित योग एवं ध्यान केंद्र परिसर का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया।
इस दौरान विश्व योग पीठ, मुंगेर के परमाचार्य स्वामी निरंजनानंद सरस्वती एवं बिहार योग विद्यालय मुंगेर के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने योग एवं ध्यान केंद्र परिसर में स्थित पुस्तकालय एवं अन्य योग-कमरों को भी देखा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योग एवं ध्यान के लिए यहां आने वाले प्रशिक्षकों के रहने-खाने, आवागमन एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करें ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो और ठीक ढंग से लोगों का प्रशिक्षण हो सके।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वामी शिवानंद सरस्वती एवं परमहंस सत्यानंद सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विश्व योग पीठ, मुंगेर के परमाचार्य स्वामी निरंजनानंद सरस्वती को अंग वस्त्र, हरित पौधा एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को विश्व योग पीठ, मुंगेर के परमाचार्य स्वामी निरंजनानंद सरस्वती ने अंग वस्त्र, हरित पौधा एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान नवनिर्मित योग एवं ध्यान केन्द्र के परिचालन हेतु भवन निर्माण विभाग एवं बिहार योग विद्यालय, मुंगेर के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। मुख्यमंत्री ने योग एवं ध्यान केंद्र परिसर में पौधारोपण भी किया।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।