Breaking Newsदेशपटनाबिहार

पटना में प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण, अपहर्ताओं ने 80 लाख रु के चेक पर साइन कराया; आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

PATNA : पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के काठी फैक्ट्री रोड के रहने वाले प्रवीर चंद्र नाम का गुरुवार की सुबह 11:00 बजे कुछ बाइक सवार अपराधियों ने अपहरण कर लिया था ,इस पूरे मामले की जानकारी अपहृत प्रॉपर्टी डीलर प्रवीर की पत्नी ने अपहृत प्रवीर चंद के मोबाईल फ़ोन से किये कॉल के बाद आनन-फानन में पत्रकार नगर थाने को दी।

मामले की जानकारी मिलते ही पत्रकार नगर थाना के लगातार दबाव में अपहर्ताओं ने प्रवीर चंद को बाईपास इलाके के फोर्ड अस्पताल के पास छोड़ फरार हो गए। इस पूरे अपहरण मामले की जानकारी देते हुए प्रॉपर्टी डीलर प्रवीर चंद की माने तो गुरुवार की सुबह घर से निकलने के बाद उनका बाइक सवार कुछ असामाजिक तत्व ने जबरन उन्हें गोली मार देने की धमकी देकर बाइक पर बैठा अपहरण कर लिया और प्रवीर चंद को खेमनीचक इलाके के एक कमरे में बंद कर दिया जहाँ कमर में एक कुत्ते क छोड़ दिया जिसके डर से प्रवीर बेड पर खड़े बिताया।

वही, प्रवीर चंद का आरोप है की अपहरण करने वाले अपहर्ताओं ने 80 लाख रु के ब्लैंक चेक पर उनसे जबरन सिग्नेचर करवा लिया है और अपहर्ता लगातार उनसे 1 करोड़ 25 लाख की फिरौती की मांग कर रहे थे। फिलहाल प्रवीर चंद के सकुशल बरामदगी के बाद पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने प्रवीर चंद को थाने लाया जहां पत्नी ने लिखित आवेदन अपहरण का किया है वहीं पुलिस अपहर्ताओं के तलाश में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *