शेखपुरा :- बाहुबली नेता आनंद मोहन कि रिहाई से जहां सत्ता दल में खुशी का माहौल है वही विपक्षी दलों ने मोर्चा खोल दिया है, और लगातार आनंद मोहन के रिहाई का विरोध जारी है, इसी कड़ी के बीच शेखपुरा के नवनियुक्त लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने सीएम नीतीश पर हमला करते हुए कहा है कि सिवान के सांसद शहाबुद्दीन के समय में इस नियम में क्यों नही बदलाव नही किया गया था, आज ज़ब उनकी कुर्सी पर खतरा नजर आया तो नियम में बदलाव कर अपराधियों को रिहा किया जा रहा है, इस दौरान लोजपा जिलाध्यक्ष ने सीएम नीतीश ओर कई गंभीर आरोप भी लगाए है, वहीं दोबारा लोजपा जिलाध्यक्ष बनने पर इमाम गजाली ने सांसद चिराग पासवान को बधाई दिया है और अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक कर पार्टी विस्तार कि दिशा में कार्रवाई तेज कर दिया है।