
पटना :- राजधानी पटना में इन दिनों चोरों ने तांडव मचा रखा है। आये दिन चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर बड़े ही आराम से मौके वारदात से फरार हो जा रहे हैं। एक बार फिर चोरों ने पटना पुलिस को खुली चुनौती देते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां चोरों ने किसान के घर घुस लाखों रुपए के गहने व नकद की चोरी कर ली। वहीं चोर मौके से फरार होने में कामयाब रहे। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, घटना फतुहा थाना क्षेत्र के नत्थोपुर की है। बताया जा रहा है कि देर रात नत्थोपुर निवासी अमन के मकान से चोरों ने बीस लाख के गहने सहित ढाई लाख रुपए नगद की चोरी कर ली। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वही, घर के सदस्यों ने बताया कि घर के सारे सदस्य रात होने की वजह से सोए हुए थे और चोर उसी का फायदा उठाते हुए करीब 20 लाख की चोरी और ढाई लाख रुपए नगद की चोरी कर फरार हो गए। घर के सदस्यों ने बताया कि लगभग सात लाख रुपये के गहने गिफ्ट के तौर पर मिला था और हाल में ही बेटे की शादी भी की थी। उसके गहने और खरीदा हुआ गहना सभी गहने चोर लेकर फरार हो गए।
बता दें कि अमन एक किसान है। परिवार वालों ने बताया कि घर के सारे सदस्य सोए हुए थे, तभी चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया हैं। चोरी के बारे में परिवार वालों को सुबह पता चला है। गौरतलब हो कि राजधानी पटना में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोर बिना किसी भय के वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।