पटना में लाखों का विदेशी शराब बरामद, पंजाब से आ रही थी बड़ी खेप; एक ट्रक व 4 पिकअप जब्त।
पटना :- बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। इसके बावजूद राज्य में शराब का धड़ल्ले से अवैध कारोबार किया जा रहा है। हालाँकि बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए आये दिन कार्रवाई करती है। जिसमें शराब कारोबारियों पर कार्रवाई की जाती है। ताजा मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र की है जहां मद्य निषेध विभाग और पटना पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए 1 ट्रक शराब के साथ-साथ शराब से भरी 4 पिकअप वैन को जब्त किया गया। बरामद शराब की कीमत लाखों रुपए बतायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार, पटना के दीघा थाना पुलिस को सूचना मिली की शराब की बरी खेप इलाके में उतारा जा रहा है। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से 1 ट्रक में अवैध शराब की बड़ी खेप को 4 पिकअप में लादा जा रहा था। वहीं पुलिस को देख सभी ड्राइवर और लोग फरार होने में कामयाब हो गए। फिलहाल शराब की खेप को पुलिस ने जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि NL 01 N 4837 के ट्रक से 4 पिकअप वैन पर लोड किया जा रहा था। वहीं पंजाब निर्मित शराब की बड़ी खेप बिहार के बॉर्डर पार कर कैसे राजधानी में पहुंची ये बड़ा सवाल है।
वही, एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने शराब के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सख्ती बरतने की बात कही. कहा कि अन्य राज्यों में बैठकर शराब के बड़े कारोबारियों पर धर पकड़ की करवाई जारी है। बंगाल, झारखंड, यूपी, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली सहित कई अन्य राज्यों के बड़े कारोबारियों और माफियाओं को बिहार मद्य निषेध विभाग की टीम ने सलाखों के पीछे पहुंचाया है। शराबाबंदी को सफल बनाने की दिशा में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।