बेगूसराय :- बिहार में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन लोग तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर असमय ही मौत के शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला बेगूसराय जिले से है जहां दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए। घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जिनेतपुर गांव निवासी मोहन कुमार के तौर की हुई है।
वही, घायल युवक की पहचान अरविंद कुमार के रूप में की गई है। घायल अरविंद कुमार ने बताया है कि बीती रात अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर तिलक समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तभी तेघरा के पास तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार युवक ने सीधे मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। इस हादसे में मोहन कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय से सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई।