देशपटनाबिहारमुंगेर

मुख्यमंत्री ने मुंगेर मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल का किया शिलान्यास।

मुंगेर में नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों से मांगा समर्थन

लालमोहन महाराज की रिर्पोट//मुंगेर :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद ने मुंगेर के बांंक पंचायत के संदलपुर मंगरा पोखर स्थित मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल का शिलान्यास किया। संदलपुर मंगरा पोखर सभा स्थल से ही रिमोट के जरिए सदर अस्पताल में बने नए 100 बेड का फ्री फैब्रिकेटेड और 32 बेड का पिकु वार्ड का भी उद्घाटन किया। सीएम ने बिहार को पिछड़ा राज्य बताते हुए फिर से सेंट्रल से विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग छेड़ी। साथ ही मुंगेर शहर की तारीफ करते हुए बताया कि उन्होंने ललन सिंह को यहीं से एमपी बनने के लिए कहा था ।नीतीश कुमार ने मौके पर कहा कि मुंगेर से हमारा पुराना रिश्ता रहा है। यह शहर बहुत पौराणिक है। सालों से मुंगेर के लोगों की डिमांड को देखते आए हैं। जब मुझे यहां मेडिकल कॉलेज बनाने का प्रस्ताव दिया गया तो मैंने कहा कि हम लोगों की सरकार केवल मेडिकल कॉलेज का निर्माण नहीं करती है बल्कि मेडिकल कल कॉलेज के साथ-साथ अस्पताल की भी स्वीकृति साथ-साथ करती है ।

उन्होंने कहा कि हमने पदाधिकारी को बताया कि जब तक आप लोग यहां मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ अस्पताल को नहीं जोड़ेंगे तब तक हम शिलान्यास का कार्यक्रम नहीं बनाएंगे। जब दोबारा प्रस्ताव मेरे सामने मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल का मिला तो मुझे खुशी हुई। उन्होंने कहा कि मुंगेर के सांसद और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का धन्यवाद करते हैं कि उनके अध्यक्ष से ही यह काम पूरा हो पाया है। मैं मुंगेर में कब से घूमता आया हूं ।यहां कितने पौराणिक स्थल है ।हम लोग बचपन से जानते हैं। एक भी मुंगेर का कोई इलाका नहीं है, जो महत्वपूर्ण नहीं है ।मुझे खुशी तब हुई जब हम लोगों ने ललन बाबू को कहा कि आप एमपी बनना चाहते हैं तो यही से बनिए । आप लोग हमेशा इनको ही एमपी बनाए रखिए कोई और क्या कहता है उसे सुनना नहीं है ।उनका काम कहना है। स्वास्थ्य सचिव अमृत प्रत्यय से कहा कि मुंगेर शहर ऐतिहासिक है।इसका क्षेत्र बहुत बड़ा है। हॉस्पिटल बनने वाले 630 बेड को बढ़ाकर और ज्यादा कर दीजिए ।आगे बोले कि हम लोग सभी वर्ग के लिए लगातार काम कर रहे हैं। जातीय गणना के बाद हमने राज्य के मुख्य धारा से पिछडे गरीब वर्ग को जनसंख्या के आधार पर आरक्षण बढ़ाया है।

पहले जहां 60% था उसे बढ़ाकर 75% कर दिया है। हर वर्ग, चाहे वह अपर कास्ट हो या पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा ,दलित आदिवासी, मुस्लिम जाति सभी के विकास के लिए सरकार कार्य कर रही है। हम लोग हिंदू और मुस्लिम में कोई भेदभाव नहीं करते हैं। हमारी सरकार ने विकास के लिए संकल्पित है। हम लोग गरीब तबके के लोगों के लिए रोजगार के लिए दो लाख रुपए, जमीन खरीदने के लिए एक लाख रुपये और घर बनाने के लिए एक लाख 20 हजार की सहायता दे रहे हैं। कहा कि सब जानते हैं कि बिहार कितना पिछड़ा है। केंद्र सरकार अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे दे तो 2 साल के अंदर बिहार से गरीबी का खत्म हो जाएगा ।बिहार भी देश के अन्य राज्यों की तरह विकसित राज्यों में शामिल हो जाएगा। इसके अलावा उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्य धारा में लाने का कार्य हमारी सरकार कर रही है। जो भूखा है उसका पेट भर रहे हैं ।भूमिहीन को भूमि दे रहे हैं। मेरे पास भूमिहीन, गरीब, भीख मांगने वाले का पूरा आंकड़ा है।

इस अवसर पर जमालपुर विधायक डॉ अजय कुमार सिंह ,एम एल सी विजय कुमार सिंह ,अजय कुमार सिंह, मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह , डीआईजी संजय कुमार, डीएम अवनीश कुमार सिंह, एसपी जे जे रेड्डी मुंगेर नगर आयुक्त निखिल धनराज निप्णीकर, एएसपी अभियान कुणाल कुमार, डीएसपी यातायात प्रभात रंजन, पूर्व मंत्री शैलेश कुमार तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह ,जद यू नेता ज्ञानचंद पटेल ,जदयू के मुंगेर जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल, राजद के जिलाध्यक्ष त्रिलोकी प्रसाद शर्मा, राजद के राज्य परिषद सदस्य शिशिर कुमार लालू, प्रमोद यादव, विभांशु निराला, समाजसेवी जयराज गौतम, बांक पंचायत की मुखिया डेजी देवी हर्षाली गौतम, राजद के जमालपुर नगर अध्यक्ष बम बम यादव सहित अन्य थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *