
लखीसराय :- लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना पुलिस ने सक्रिय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफार करते हुए बडी सफलता हासिल किया है। पुलिस ने चोरी की गयी 8 बाइक के साथ 4 बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर की पहचान किऊल थाना क्षेत्र के खगौर गांव निवासी वकील बिन्द के पुत्र सचिन कुमार एवं मटू बिन्द के पुत्र सन्नी कुमार, सिंहचक गांव निवासी किरण भूषण यादव के पुत्र सिपक कुमार के अलावे बसमतिया गांव निवासी रामाशीष यादव के पुत्र पंजाबी कुमार के रूप में किया गया है।
इस संबंध में एसपी पंकज कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बाइक चोरी की घटना को कंट्रोल करने के लिए दैताबांध के समीप वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान एक पल्सर पर दो युवा सवार था लेकिन पुलिस को देखते ही वह भागने की कोशिश करने लगा। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों युवक के निशान देही पर छापेमारी कर चार बाइक चोर को गिरफ्तार किया और चोरी की आठ बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है।