पटना :- बिहार में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। राज्य में अपराधियों को अब किसी बात का भय नहीं है। वह दिनदहाड़े अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र का है जहां भूतनाथ रोड स्थित आदर्श कॉलोनी इलाके में सोमवार को दो गुटों के बीच फायरिंग हुई। इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई, अचानक हुई गोलीबारी से इलाके में अफरातफरी मच गयी हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की, बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था। मजदूर खाली जमीन पर बालू डाल रहे थे। तभी दूसरा पक्ष आया और मजदूरों को रोकने का प्रयास करने लगा। इस बात पर दोनों पक्षों में जड़प शुरू हो गई और एक पक्ष ने गोली चला दी। जिसमें एक मजूदर की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
वही, घटना पटना सिटी के अगमकुंआ थाना इलाके के आदर्श कॉलोनी में हुई। पुलिस का कहना है कि हत्या के आरोपी की पहचान कर ली गई है। वही मृत युवक की पहचान नालंदा निवासी सूरज कुमार के रूप में हुई है। वह मजदूर था सूत्रों की मानें तो गोलीबारी की घटना जमीन विवाद हुई है। जहां गोलीबारी हुई वहां मजदूर बालू ढो रहा था। गोली लगने से बालू ढो रहे मजदूर की मौत हो गई।