
पटना :- पटना के दानापुर जेल में बंद एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। कैदी की पहचान बिट्टू कुमार के रूप में की गई है, जो शाहपुर थाना क्षेत्र के शिवाला स्थित भगवती का रहने वाला है। वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। वहीं परिजनों ने आरोप लगाया है कि कैदी की हत्या की गई है। इस आरोप को उपकारा अधीक्षक संजय गुप्ता ने निराधार बताते हुए कहा कि मामले की जांच होगी। फिलहाल, दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
जनकारी के अनुसार, 14 अक्टूबर को मृतक कैदी को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जिस वार्ड में कैदी को रखा गया था उसमें पहले से 9 कैदी थे। इसके बाद भी कैदी ने फांसी लगा ली। इसकी सूचना पर जेल प्रशासन ने कैदी को दानापुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद बंदी के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं इस मामले में दो सिपाही को सस्पेंड किया गया हैं। वहीं, कारा अधीक्षक और उप अधीक्षक से इस मामले का स्पष्टीकरण मांगा गया है।
इस पूरे मामले में जेल के उपकार अधीक्षक ने बताया कि मंगलवार की शाम वार्ड में जाने से पहले युवक ने सबसे बातचीत की थी। सब कुछ सामान्य था, लेकिन मंगलवार की देर रात उसने लोहे की रॉड में गमछा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में जांच कर दो सिपाही पर कार्रवाई करते हुए संस्पेड कर दिया गया है। वही शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। फिलहाल, मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।