पटना में बाइक चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, चोरी की दो बाइक भी बरामद।

पटना :- पटना में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। आए दिन किसी ना किसी इलाके से बाइक चोरी की खबर मिल ही जाती है। वहीं पुलिस लगातार इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शनिवार को कदमकुआं थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक चोर गैंग के सरगना सहित 3 बदमाशों को चोरी की 2 बाइक के साथ गिरफ्तार किया है।
दरअसल, शुक्रवार को कदमकुआ थाना की पुलिस की सूचना मिली की एक युवक चोरी की बाइक लेकर सैदपुर नहर की भाग रहा है। सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पकड़ लिया। वही युवक ने अपना नाम सुधांशु कुमार ने बताया कि उसके दोस्त बिट्टू कुमार ने बाइक चोरी कर मुझे चार हजार में बेची थी। इसके बाद पुलिस ने बिट्टू और सुरेन्द्र कुमार को अरेस्ट कर लिया। जानकारी अनुसार शातिर अपराधी सुधांशु कुमार वर्ष 2004 में लूट, 2008 में जीआरपी से रंगे बाइक की चोरी, 2021 में बाइक चोरी करते रंगे हाथ तो वहीं 2023 में दो बाइक की चोरी के आरोप में पकड़ में आया है। सुधांशु कई बार जेल जा चुका है। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार सुधांशु बीते जून माह में जेल से बाहर आया है।
वही, कदमकुआं थाना अध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि बाइक चोरी के मामले में कुल तीन लोगों को अरेस्ट किया गया है। दो बाइक भी जब्त की गई है। बताया जाता है कि सुरेंद कुमार 20 वर्षों से बाइक चोरी के धंधे में संलिप्त है। कुछ दिनों से सुधांशु मुंबई में रह रहा था, लेकिन मुंबई से पटना आते हो फिर से बाइक चोरी के धंधे से जुड़ गया। फिलहाल कदमकुआं थाने की पुलिस गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी में जुटी है।