पटना में बेखौफ अपराधियों ने नाबालिग को मारी गोली, मौके पर हुई मौत।

पटना : राजधानी पटना में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस एक मामले को सुलझा भी नहीं पाती है की अपराधी दुसरे वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। ताज़ा मामला पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहाँ दिनदहाड़े अपराधियों ने एक नाबालिग युवक को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के शादीकपुर पुलिस चौकी के पास की है।
घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जामकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आसपास के दुकानों को भी बंद कराया। घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के पश्चिम दरवाजा स्थित टमटम पड़ाव के समीप की है। बताया जाता है कि बेलगरगंज निवासी मो. गुड्डू के 17 वर्षीय बेटे मो. शानू जैसे ही टमटम पड़ाव के पास पहुंचा। पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसपर फायरिंग कर दी। इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही आलमगंज और खाजेकलां थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मो. शानू को इलाज के लिए एनएमसीएच ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। घटना के विरोध में लोग सड़क पर उतर गए। लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े किशोर को गोली मार दी गई और अब तक अपराधी फरार हैं। लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। गुस्साए लोगों ने गांधी मैदान-पटना सिटी मार्ग (अशोक राजपथ) को जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की पुष्टि करते हुए पटना सिटी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि गोली लगने की सूचना मिली है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।