
बेगूसराय : बेगूसराय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बलिया थाना क्षेत्र के एनएच-31 स्थित मामु-भांजा के समीप छापेमारी की गई जिस दौरान एक लोडेड देशी पिस्तौल एवं मोटरसाईकिल के साथ खगड़िया के दो बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। वही, बदमाशों की पहचान खगड़िया जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रहीमपुर कुम्हरचक्की निवासी मनोज यादव के पुत्र छोटू कुमार एवं स्व. प्रकाश यादव के पुत्र निवास कुमार के रूप में की गयी है।
वही, एसपी योगेन्द्र कुमार ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि देर रात गुप्त सूचना मिली कि मामु भगना मोड़ के समीप मोटरसाईकिल पर सवार दो अपराधी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए घुम रहा है। सूचना मिलते ही मेरे निर्देशानुसार बलिया थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष राजीव रंजन, टाईगर मोबाईल एवं सशस्त्र बल मौके पर पहुंची तो दोनों मोटरसाईकिल से भागने लगा। लेकिन पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक हिरासत में भेजा है।