
पटना :- बिहार में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन लोग तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर असमय ही मौत के शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला पटना के दीदारगंज का है जहां तेज रफ्तार क्रेन ने महिला को कुचल दिया। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जमकर जमकर प्रदर्शन किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दीदारगंज थाने की पुलिस और ट्रैफिक थाने की पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
बताया जा रहा है कि गुरुवार को धर्मशाला की रहने वाली जमीला खातून 60 वर्ष घर के काम को निपटा कर वापस अपने घर लौट रही थी। सड़क पार करने के क्रम में पूरब दिशा से आ रही तेज रफ्तार क्रेन ने जमीला खातून को कुचल डाला। इस हादसे में जमीला खातून की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वही, स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे बाद क्रेन का चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही आसपास के लोग सड़क पर उतर आए और फतुहा पटना मार्ग को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोग मुआवजा की मांग कर रहे थे।
वही, मामले की जानकारी मिलते ही दीदारगंज थाने की पुलिस और ट्रैफिक थाने के पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को किसी तरह समझा कर मामला शांत कराया। इस मामले को लेकर ट्रैफिक थाना प्रभारी ने बताया कि क्रेन के ड्राइवर की तलाश की जा रही है। क्रेन सरकारी है या प्राइवेट इसके बारे में भी छानबीन की जा रही है। वहीं लोगों का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और आरोपी क्रेन ड्राइवर को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे। साथ ही पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा प्रदान करे।