पटना : राजधानी पटना में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। आये दिन अपराधी हत्या, लूट और छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला पटना का है जहां बुद्धा कालोनी थाना क्षेत्र के उत्तरी मंदिर इलाके में बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली लगने के बाद युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वही स्थानीय लोगों ने घायल युवक को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है।
शख्स की पहचान राजेश यादव उर्फ बंगाली के रूप में की गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कोतवाली नुरुल हक और बुद्धा कॉलोनी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। वही, DSP विधि व्यवस्था नुरुल हक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बुद्धा कालोनी थाना क्षेत्र के उत्तरी मंदिरी इलाके में एक युवक को गोली मारी गई है। गोली पेट मे लगी है। जहां घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल का नाम राजेश उर्फ बंगाली है। मामले की जांच कर आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर आगे की करवाई की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक गोली से घायल होने के बाद राजेश उर्फ बंगाली शोर मचाने लगा कि गोली लग गई है। घटना के बाद घायल युवक गंभीर हालत में स्कूटी पर सवार होकर निजी अस्पताल पहुंचा, जहां इलाज तो कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने रुबन अस्प्ताल में घायल को रेफर कर दिया गया।
लेकिन अब तक इस बात की पुष्टि नही हुई है कि घटना का कारण क्या था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को पुलिस खंगाल रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।