
सारण :- सारण पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जिले के मढौरा में हुई एसआईटी दरोगा और सिपाही हत्या कांड में चार वर्षों से फरार 25 हजार रूपये के इनामी कुख्यात अपराधी जटा शंकर सिंह उर्फ जटा सिंह को बिहार एसटीएफ और सारण पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रतर कारवाई शुरू कर दी है।
दरअसल, जटा शंकर सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर वर्ष 2019 में सारण जिले के मढौरा बाजार में छापेमारी के दौरान एसआईटी के दरोगा मिथिलेश कुमार साह और सिपाही फारूक आलम की हत्या कर सरकारी हथियार को लूट लिया था। इस मामले में पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। जिस पर बिहार पुलिस के द्वारा 25 हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया गया था। शुक्रवार को बिहार एसटीएफ और सारण पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में उसे गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली है।
वही, सारण पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने बताया कि जिला असूचना इकाई एवं एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली कि मढ़ौरा थाना क्षेत्र में हुई एस.आई.टी टीम गोली काण्ड हत्या में फरार कुख्यात वांछित अपराधी जटा शंकर सिंह उर्फ जटा सिंह पिता योगेन्द्र सिंह निवासी गोविंदपुरा थाना तरैया जिला सारण अपनी बहन के घर दाउदपुर थाना क्षेत्र में आया हुआ है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला सूचना इकाई एवं एस.टी.एफ के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए जटा शंकर सिंह उर्फ जटा सिंह को दाउदपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।