Breaking Newsक्राइमदेशपटनाबिहार

अरवल पुलिस ने 12 घंटे के अंदर हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद।

अरवल :- अरवल पुलिस ने 12 घंटे के अंदर अपने भाई की हत्या कर भागे अभ्युक्त को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, जिले के शहर तेलपा ओपी अंतर्गत रामपुरचाय गांव की है जहा सगे भाई जयप्रकाश सिंह ने जमीन विवाद में अपने मंझले भाई कृष्ण मुरारी सिंह की गोली मार निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी। और वह पत्नी समेत फरार हो गया था। वही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त देसी कट्टा के साथ हत्यारा पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में एसपी मो कासिम ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि हत्यारा सहोदर भाई जयप्रकाश कुमार को करपी बाजार और उसकी पत्नी प्रीति कुमारी को कोचहसा गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है कड़ी पूछताछ के बाद जयप्रकाश कुमार ने हत्या की बात स्वीकार करते हुए उसके निशानदेही पर देसी कट्टा को रामपुर चाय गांव के एक खेत से बरामद कर ली गई है। घटना के बाद डीएसपी राजीव रंजन के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी। इस टीम ने महज 12 घंटे में हत्यारे को गिरफ्तार कर कांड का उद्वेदन कर दिया।

वही, फिलहाल पुलिस ने पति-पत्नी को जेल भेजा दिया है हत्या के मामले में मृतक के पत्नी माधुरी देवी के बयान पर तीन लोगों के विरुद्ध शहर तेलपा ओपी में मामला दर्ज कराया गया है जिसमें मृतक के सहोदर भाई गणेश सिंह उर्फ कलटू सिपाही को भी शामिल की गई है। दरअसल, मृतक चार भाई है जमीन सम्बंधी विवाद महीनों से चल रहे थे तभी दोनों भाई कृष्ण मुरारी और जयप्रकाश के बीच तू तू मैं में होते-होते मामला इतना बिगड़ गया कि हत्यारा जयप्रकाश अपनी पत्नी से घर में रखे हथियार मंगवाया और अहले सुबह गाय का दुध दुहते समय छोटे भाई ने बड़े भाई को गोलीमार मौत के घाट उतार दिया फिलहाल पुलिस दो लोगों के गिरफ्तारी के उपरांत पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *