पटना में ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, ड्राइवर व खलासी मौके से फरार।

PATNA : बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। इसके बावजूद राज्य में शराब का धड़ल्ले से अवैध कारोबार किया जा रहा है। हालाँकि बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए आये दिन कार्रवाई करती है। जिसमें शराब कारोबारियों पर कार्रवाई की जाती है। ताजा मामला पटना सिटी के मालसलामी थाने क्षेत्र की है जहां पुलिस ने शुक्रवार को फेविकोल के डब्बे में छुपा कर ले जा रहे एक ट्रक विदेशी शराब को जब्त किया है। शराब की कीमत 10 लाख से अधिक आंकी जा रही है।
दरअसल, शुक्रवार की सुबह मालसलामी थाना के पुलिस को सूचना मिली कि बाजार समिति कटरा बाजार के नजदीक एक ट्रक में अवैध विदेशी शराब पड़ी है। सूचना पाकर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो ड्राइवर और खलासी भाग गया। फेविकोल के डब्बे में विदेशी शराब को देखते ही पुलिस दंग रह गई। वही मालसलामी थाने के पदाधिकारी ने बताया कि जब्त किए गए ट्रक का नंबर पंजाब का है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
इस मामले को लेकर मालसलामी के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पंजाब के नंबर वाले ट्रक को जब्त कर लिया गया है। ट्रक को थाने पर लाकर विदेशी शराब को अनलोड करवाया जा रहा है। इसमें से फेविकोल के डिब्बे से विदेशी शराब बरामद की गई है। शराब की बोतलों की गिनती की जा रही है। एक अनुमान के मुताबिक विदेशी शराब की कीमत लगभग 10 लाख रुपए से अधिक है।