छपरा में जहरीले सांप के डंसने से 12 वर्षीय किशोरी की मौत, परिवार पर बरपा कहर
छपरा :- सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बाबू छपियां गांव निवासी अंजली कुमारी उम्र 12 वर्ष किशोरी को जलावन की लकड़ी उठाने के क्रम में विषैले सर्प ने डंस लिया। आनन-फानन में परिजनों ने अचेतावस्था में उसे सीएचसी मशरक ले आये। जहाँ डियुटी पर तैनात डाक्टर अनंत नारायण कश्यप ने मृत घोषित कर दिया। वही मृत बच्ची की पहचान बलिराम कुमार साह की 12 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी के रूप में की गयी है।
वही, परिजनों ने बताया कि अंजली पांचवी कक्षा की छात्रा थी जो स्कुल जाने के लिए सुबह में समय से खाना बना सके इसके लिए जलावन उठाने लगी उसी क्रम में विषैले सांप ने डंस लिया ग्रामीणों का कहना है कि मृत अंजलि विधालय की होनहार छात्रा थी। परिजनों का रोरो कर
बुरा हाल है। वही मौके पर सूचना मिलने पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।