पटना में चोरों ने मचाया तांडव, किसान को बंधक बनाकर लूटी 20 लाख की संपत्ति, जांच में जुटी पुलिस

पटना :- राजधानी पटना में इन दिनों चोरों ने तांडव मचा रखा है। आये दिन चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर बड़े ही आराम से मौके वारदात से फरार हो जा रहे हैं। एक बार फिर चोरों ने पटना पुलिस को खुली चुनौती देते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है। ताजा मामला पटना सिटी का हैं।
जहां अपराधियों ने शुक्रवार की देर रात एक किसान के घर में बंधक बना लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। हथियार के बल पर अपराधी गोदरेज में रखे 20 लाख से अधिक सोने के जेवर और नगद रुपए ले उड़े। मामला पटना सिटी चौक थाना क्षेत्र के लाल इमली इलाके का है।
वही, घटना के बाद पीड़ित ने पटना सिटी के चौक थाने में मामला दर्ज कराई है। पुलिस मामला दर्ज होते ही आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगालना शुरू कर दिया। दरअसल, पटना सिटी चौक थाना क्षेत्र के लाल इमली इलाके मे बीती रात चार हथियारबंद लुटेरों ने लाल इमली के रहने वाले शिवबालक यादव के मकान में घुसे और मकान मालिक शिव बालक यादव को गन पॉइंट पर लेकर उन्हें रस्सी से हाथ पैर को बांध दिया और फिर उसके बाद घर में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दे दिया।
घटना की जानकारी देते हुए शिवबालक यादव ने बताया कि, बीती रात वह घर में अकेले थे। इसी बीच मकान के पीछे के रास्ता से चार की संख्या में हथियारबंद अपराधी घुस आये।
पीड़ित ने जब उनका विरोध किया तो अपराधियों हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया और उनका हाथ पैर बांध दिया और शोर मचाने पर जान से मार देने की धमकी दी। अपराधियों के भय से शिव बालक सिंह ने गोदरेज की चाबी अपराधियों के हवाले कर दिया। इसके बाद अपराधी सोने-चांदी के जेवरात और 5 लाख रुपए नगद लेकर फरार हो गए। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।