खगड़िया :- बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है जिसके अनुपाल हेतु प्रशासन लगातार प्रयासरत नजर आ रही है इसके बावजूद राज्य में आए दिन भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। ताजा मामला खगड़िया जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस ने अल्टो कार से लाए जा रहे शराब की खेप को पकड़ा है। दरअसल पुलिस द्वारा गश्ती के क्रम में शुम्भा पंचायत के केहुना गांव के समीप 78.750 लीटर विदेशी शराब के साथ 1 अल्टो कार संख्या -JH-09J-3153 को जब्त किया गया।
हालांकि पुलिस की सक्रियता देख शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए। जिसकी पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है।
वही, मामले में बहादुरपुर के थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब के धंधे में लिप्त लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। बताते चलें कि अलौली के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की लगातार कार्रवाई से अपराधियों में दहशत व्याप्त है।