बेगूसराय पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया खुलासा, चोरी की बाइक के साथ 4 चोर को किया गिरफ्तार।

BEGUSARAI : बिहार में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। चोरी, छिनतई, लूट गोलीबारी की घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही है। वहीं पुलिस भी इन घटनाओं पर नकेल कसने के लिए लगातार प्रयासरत है। पुलिस इन आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इसी कड़ी बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां जिले के वीरपुर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी के 4 बाइक के साथ 3 पेशेवर अंतर जिला अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। पेशेवर अपराधी का यह गिरोह बेगूसराय सहित पड़ोस के जिले खगड़िया व समस्तीपुर में सक्रिय था।
दरअसल, शुक्रवार की दोपहर छौड़ाही ओपी थाना क्षेत्र निवासी शंकर महतो के पुत्र रंजीत कुमार जगदर ससुराल जाने के क्रम में वीरपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर बाजार के मजार कमप्लेक्स के समीप बाइक खड़ी कर सामान खरीद रहा था।तभी चोरों ने बाइक गायब कर दी। काफी खोजबीन के बाद जब बाइक का पता नहीं चला तो वीरपुर थाना में इसकी लिखित शिकायत की। वही पुलिस ने तत्परता दिखाया। एसपी बेगूसराय द्वारा चोरों की गिरफ्तारी हेतु सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया गया। टीम में शामिल थानाध्यक्ष समरेन्द्र कुमार, पुलिस अवर निरक्षक अंजली कुमारी, प्रियंका कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार, सशस्त्र बल वीरपुर थाना एवं जिला-आसूचना इकाई ने जब अनुसंधान शुरू किया।
वही, पुलिस ने जांच की तो सीसीटीवी फुटेज में एक बदमाश मोटर साइकिल ले जाते दिखा। फुटेज का अवलोकन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए बाइक चोरी कांड में संलिप्त अपराधियों की पहचान स्थापित करते हुए चोरी की घटना में संलिप्त अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वही गिरफ्तार अपराधी वीरपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर पूर्वी वार्ड 9 निवासी रामबालक सहनी का पुत्र अजय कुमार, वार्ड 11 निवासी बेचन सहनी का पुत्र राजा कुमार , खगड़िया जिला के मुफसिल थाना क्षेत्र के भदास वार्ड 19 निवासी सुबोध प्रसाद सिंह का पुत्र रोहित कुमार है। पुलिस इन बदमाशों से पूछताछ कर रही है।