Breaking Newsखगड़ियादेशपटनाबिहार
बिहार STF को मिली बड़ी सफलता, 50 हजार इनामी कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार।
पटना :- बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम के द्वारा खगड़िया जिला का पचीस हजार रूपये का इनामी एवं कुख्यात को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी गड्डू कुमार पिता- किशोरी सिंह उर्फ राजकिशोर सिंह है। पुलिस के द्वारा कुख्यात की कई दिनों से तलाश की जा रही थी। बता दें पुलिस ने कुख्यात की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। वहीं पुलिस ने अब इस कुख्यात को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने कुख्यात को परबत्ता थाना आर्म्स एक्ट के आरोप में तलाश कर रही थी।
वहीं, बिहार एसटीएफ की टीम ने कुख्यात अपराधी को खगड़िया के परबत्ता थानान्तर्गत बगुलबा ढाला से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त अपराध के विरूद्ध खगड़िया जिला के परबत्ता थाना में हत्या, अपहरण, लूट, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट सहित कुल 11 (ग्यारह) कांड दर्ज है।