Breaking Newsदेशपटनाबिहारमुजफ्फरपुर

लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन में छिनतई के दौरान महिला की हुई मौत, रेल पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा।

मुजफ्फरपुर :- लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन में 18 जुलाई को सराए-भगवानपुर स्टेशन के बीच ट्रेन में छिनतई के दौरान महिला यात्री सोनी कुमारी की मृत्यु मामले का रेल एसपी कुमार आशीष ने 48 घंटे में सफल उद्भेदन कर दिया है। मृतिका सोनी का लेडीज पर्स, 2 जोड़ी पायल,विछिया,गले का चैन,नाथिया,मोबाइल समेत 1150 रुपया नगद के साथ अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।

वही, घटनास्थल के निरीक्षण एवं प्रारंभिक जांच से उक्त मामले में अज्ञात अपराधकर्मी मृतिका का बैग एवं मोबाइल छीनकर भागा, जिसका पीछा करने के दौरान मतका की ट्रेन से गिरकर कट जाने के कारण मृत्यु होने की बात प्रकाश में आई उक्त मामले की विस्तृत जांच एवं उद्वेदन तथा संयुक्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु रेल पुलिस उपाधीक्षक समस्तीपुर के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया।

वही, विशेष जांच दल (SIT) द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटा के अंदर घटना की सूक्ष्मता से जांच कर घटना में संलिप्त अपराधकर्मी विकास चौहान 23 वर्ष पेo स्वर्गीय जालिम महतो साo रतनपुरा बिठौली थाना भगवानपुर जिला वैशाली को चोरी गए सामान के साथ गिरफ्तार कर उक्त घटना का सफल उद्वेदन किया गया। यूoडीo कांड के अनुसंधान में आये साक्ष्यो के आधार पर यूoडीo कांड को परिवर्तित करते हुए मुजफ्फरपुर रेल थाना कांड संख्या 243/23 दिनांक 20/07/23 धारा 304/379/356/34 भाoदoवीo दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

इस पूरे घटनाक्रम में उक्त गाड़ी के मार्गरक्षण ड्यूटी में प्रतिनियुक्ति पीoटीoसीo/486 सत्येंद्र राम टीoसीo/593 दिलीप कुमार एवम टीoसीo अंकुर कुमार को परिलक्षित लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया है। इस पर विभागीय कार्रवाई भी चलेगी।

बरामद सामानों का विवरण

मृतिका का लेडिस पर्स, जिसमें पायल दो जोड़ी, बिछिया 04 अदद, गले का चैन एवं नथिया (सोने जैसा) एक-एक अदद, रियलमि कंपनी का मोबाइल 01 एवम नगद 1150/रुo, वही इस कांड को त्वरित विचारण कराकर अभियुक्त को सजा दिलवाया जाएगा और छापामारी टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा

छापामारी दल का नाम
1. अतनु दत्ता रेल पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय मुजफ्फरपुर
2. नवीन कुमार रेल पुलिस उपाधीक्षक समस्तीपुर
3. पुoअoनिo दिनेश कुमार साहू रेल थानाध्यक्ष, मुजफ्फरपुर
4. सoअoनीo जितेंद्र कुमार रेल थाना मुजफ्फरपुर
5. पीoटीoसीo प्रदीप कुमार सिंह
6. सिपाही प्रियरंजन कुमार
7. सिपाही नीतीश कुमार
8. सिपाही संदीप कुमार
9. महिला सिपाही प्रियंका कुमारी सभी रेल थाना मुजफ्फरपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *