
खगड़िया :- जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में मानसी रेल थाना क्षेत्र के धमारा घाट स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 2 समीप गुरुवार की शाम बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के सलखुआ गोंठ निवासी बबलू यादव के पुत्र नीतीश यादव (लगभग 20 वर्ष) के रूप में की गई।
वही, गोली लगने के बाद युवक को अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई लेकिन उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। इधर गोलीबारी की घटना के बाद धमारा घाट स्टेशन के कर्मियों एवं स्टेशन के आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल है। कई दुकानदारों ने तो तुरंत अपनी दुकानें बंद कर घर चले गए। मानसी थानाध्यक्ष निलेश कुमार ने बताया कि घटना जीआरपी थाना क्षेत्र की है, लेकिन जीआरपी के पुलिस बल अब तक नहीं पहुंचे हैं।
उन्होंने बताया कि स्थल को देखकर एवं अभी तक मिली जानकारी के अनुसार ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक के साथी युवक ने ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। जिनके साथ युवक धंधा करता था। किसी बात को लेकर गैंग के ही सदस्य से झड़प हुई और युवक की हत्या कर दी गई। हालांकि इस मामले में मृतक के परिजन अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।