Breaking Newsक्राइमदेशपटनाबिहार

भागलपुर पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन, भारी मात्रा में अवैध हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार।

भागलपुर :- भागलपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करवाई करते हुए एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। लोदीपुर थाना अंतर्गत पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए कई देशी पिस्तौल, अर्ध निर्मित हथियार और उसे बनाने का उपकरण बरामद किया है। पुलिस ने दो अपराधी को भी गिरफ्तार किया है।

बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लोदीपुर थाना क्षेत्र इलाके में अवैध तरीके से छोटे बड़े हथियार निर्मित किया जाता है। इस सूचना पर पुलिस की विशेष टीम निगरानी रख रही थी और मौका मिलते ही उस्तु गांव में पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान गांव से मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया। वहीं, मौके से भंडारण किए गए अवैध हथियार बरामद हुआ। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। वही कई घंटों तक चली इस छापेमारी में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में से एक का आपराधीक इतिहास रहा है।

एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से गुप्त सूचना मिल रही थी, कि लोदीपुर इलाके में अवैध तरीके से मिनी गन फैक्ट्री संचालित की जा रही है।इसके खुलासे के लिए डीएसपी विधि व्यवस्था डॉ. गौरव कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई और पुलिस की टीम ने फौरन उस इलाके में तकनीकी टीम की मदद से जाल बिछाना शुरू किया और मिनी गन फैक्ट्री के मास्टरमाइंड मोहम्मद अंजारउल और मोहम्मद सलमान उर्फ सनी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

वही, एसएसपी के मुताबिक यह दोनों काफी लंबे समय से अवैध रूप से हथियार बनाकर उस का कारोबार कर रहे थे। दोनों का लंबा नेटवर्क है और यह लोग ऑर्डर के हिसाब से दूर दराज में आर्म सप्लाई करते थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने अलग-अलग तरह के हथियार बरामद किए हैं। जिसमें 5 देसी पिस्तौल, 2 अर्धनिर्मित दोनाली बंदूक,7 देसी कट्टा, 2 अर्ध निर्मित देसी कट्टा, 8 बैरल, 12 नाली बंदूक का बैरल, 3 जिंदा कारतूस, हथियार बनाने के लिए ट्रिगर नुमा उपकरण, हैंड ब्लोअर और हथियार बनाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले सामग्री को बरामद किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *