Breaking Newsक्राइमदेशपटनाबिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता: एक करोड़ रुपये की शराब बरामद, कारोबारी फरार

समस्तीपुर :- बिहार में शराबबंदी कानून लागू करने के लिए लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा समीक्षा बैठक की जाती है और तमाम तरह के निर्देश दिए जाते हैं। इसके बावजूद राज्य में आए दिन भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। ताजा मामला समस्तीपुर जिले का है जहां मुसरीघरारी थाना इलाके के सलेमपुर गांव स्थित एक आम के बगीचे से मद्य निषेध विभाग और मुसरीघरारी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर एक कंटेनर और टाटा 407 पर लोड भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। हालांकि इस दौरान कारोबारी और वाहन के चालक मौके से फरार हो गए।

दरअसल, मद्य निषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि सलेमपुर गांव स्थित एक आम के बगीचे में शराब कारोबारी एक तेल कंटेनर से शराब ऑन लोड कर टाटा 407 में लोड कर रहे हैं। सूचना के आधार पर मद्य निषेध विभाग की टीम के अलावा मुसरीघरारी थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। वही पुलिस टीम को देख वहां से कारोबारी फरार हो गए। हालांकि इस दौरान पुलिस की टीम ने कंटेनर और टाटा 407 पर लोड भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया।हालांकि टीम के अधिकारियों का कहना है कि बरामद की गई शराब की कीमत करीब 1 करोड़ के आसपास होगी।

वही, मुसरीघरारी एनएच किनारे शराब का खेल बड़े पैमाने पर किया जाता है। दूसरे प्रदेशों से आने वाली शराब आसानी से एनएच किनारे स्थित बगीचा में लगाकर उसे अनलोड कर छोटे छोटे कारोबारी के यहां पहुंचा दिया जाता है। इससे पूर्व भी इस थाना क्षेत्र में सलेमपुर आदि गांव के बगीचों से भारी मात्रा में शराब बरामद की जा चुकी है। ‌वहीं सदर डीएसपी संजय पांडे ने बताया कि बरामद की गई शराब का मिलान किया जा रहा है। इस मामले में कारोबारी पर प्राथमिकी दर्ज कर उसको गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *