शेखपुरा में लापता युवक का शव हुआ बरामद, परिजनों ने पीटकर हत्या करने की जताई आशंका।

शेखपुरा :- शेखपुरा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहुस मोड़ के सड़क किनारे झाड़ियों से एक 16 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है। वही नदी किनारे दुर्गंध आने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना अध्यक्ष विनोद राम, कोरमा थाना अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृत युवक की लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान कटरा चौक स्थित रूपनी पोखर मोहल्ला निवासी सूरज दास के पुत्र सौरभ कुमार के रूप में की गई। वही शव बरामद होने के बाद से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
वही, मृतक के पिता सूरज दास ने बताया है की उसका बेटा कल से लापता था। इसकी खोजबीन की जा रही थी लेकिन कल और आज सुबह तक काफी खोजबीन के बाबजूद कुछ नही पता चल पाया, बताते चले की मृतक युवक 16 वर्षीय सौरव कुमार भाड़े पऱ लेकर ऑटो चलाता था और अपने परिवार का भरण पोषण करता था काफी खोजबीन के बाद मृतक सौरव के पिता राजगीर मेला घूमने जाने की सोचकर राजगीर जा रहा था। की इसी बीच ऑटो मालिक का फोन आ गया मालिक ने कहा की वो राजगीर नही बल्कि मोकामा गया है।
लेकिन इसके बाद ही ऑटो को मेहुस मोड़ सड़क के किनारे देखा गया। जब खोजबीन किया गया तो झाड़ियों से युवक सौरव का शव बरामद हुआ, मृतक के पिता ने ऑटो मालिक पऱ हत्या करने की आशंका जताई है। साथ ही कहा है की पीट-पीटकर मेरे बेटे की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर हर बिंदु पऱ जांच में जुट गई है।