
मुंगेर :- गुरुवार को जनता दल यूनाइटेड जिला कार्यालय मुंगेर में नगर जदयू मुंगेर की 51 सदस्य कार्यकारिणी की घोषणा नगर अध्यक्ष शाहिद अख्तर उर्फ गुड्डू राईन ने जिला अध्यक्ष नचिकेता मंडल एवं मुंगेर जिला प्रवक्ता सह नगर प्रभारी विमलेंदू राय की उपस्थिति में की। नगर कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए नगर अध्यक्ष शाहिद अख्तर उर्फ गुड्डू राइन ने कहा कि कमेटी में नगर मुंगेर के जुझारू एवं समर्पित कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता के आधार पर जगह दी गई है। इसमें ऊर्जावान युवाओं की भागीदारी अधिक है। पार्टी के सभी कार्यक्रमों एवं 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए पूरे वार्ड स्तर पर नगर कमेटी को मजबूत किया जाएगा।
जिला अध्यक्ष नचिकेता मंडल ने नगर कार्यकारिणी कि सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि नगर जदयू मुंगेर मे सभी समर्पित एवं जुझारू साथी हैं पर हमें पूर्ण आशा और विश्वास है कि पार्टी के नीति सिद्धांतों को प्रत्येक वार्ड में पहुंचाने का कार्य करेंगे और नीतीश सरकार के किए जा रहे विकास कार्यों को मुंगेर के प्रत्येक वार्डों में आम जनता तक पहुंचा कर जागरूक करेंगे और यह बताने का भी कार्य करेंगे कि मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल नहीं 9 साल बेहाल है, देश की जनता त्रस्त है, देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है।
नगर प्रभारी विमलेंदू राय ने कहा कि नई नगर कार्यकारिणी अपनी पूरी निष्ठा के साथ संगठन को मजबूत करने का कार्य करेगा और संगठन के द्वारा जो केंद्र सरकार की जो देश की जनता को ठगने का काम किया है उसे हर घर तक पोल खोल कार्यक्रम के तहत जाने का कार्य करेगी और बहुत जल्द प्रत्येक वार्ड में वार्ड कार्यकारिणी की बैठक शुरू की जाएगी।
नगर जदयू मुंगेर कार्यकारिणी में 15 उपाध्यक्ष क्रमशः राकेश रंजन कुशवाहा (उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता), प्रणव कुमार(उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी), राजेंद्र कुमार चंद्रवंशी उर्फ राजू नेता, तूफानी राऊत, लल्लन पटवा, श्रीमती इशरत परवीन वार्ड पार्षद, श्रीमती सुंदरी देवी पूर्व वार्ड पार्षद, श्रीमती शबाना खातून वार्ड पार्षद, सुनील मंडल, इनाम अली, तौकीर अहमद उर्फ तारिक रजा, रामानंद यादव पूर्व वार्ड पार्षद, सद्दाम अंसारी, बच्चन राज पासवान, मोहम्मद एजाज उल.
16 महासचिव क्रमशः श्रीमती नसरीन बानो वार्ड पार्षद, हीरो यादव वार्ड पार्षद, अब्दुल कादिर, राना मंडल, श्रीमती ममता सिन्हा, दिलदार हुसैन उर्फ चांद, गोल्डन कुमार सिंह, श्रीमती मुन्नी खातून, अमन कुशवाहा, मोहम्मद फैयाज, उपेंद्र कुमार, कसेरा अब्दुल मजीद, राजीव कुमार सिंह, शेखर कुमार, गौरव कुमार मंडल, गौरव सिंह.
कोषाध्यक्ष- श्री मुकेश कुमार कुशवाहा.19सचिव क्रमशः मोहम्मद अनवर, जितेंद्र साहू, पंकज चंद्रवंशी, संतोष साह, चंदन कुमार सिसोदिया, हिमांशु शेखर, मोहम्मद चांद शहजादा, अभिजीत कुमार शर्मा, रोहित राज, राहुल कुमार गुप्ता, अजय कुमार ताती, शेखर कुमार साह, मोहम्मद तारिक, नवाब अंसारी, छोटू कुमार यादव, मोहम्मद शहजाद रहमानी, हीरा राऊत, मोहम्मद अरशद अयूब, मनोज कुमार शाह, मोहम्मद कामरान उर्फ छोटू।
कुणाल भगत