Breaking Newsक्राइमदेशपटनाबिहार

पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ट्रक से 1 करोड़ की विदेशी शराब जब्त; चालक गिरफ्तार

पटना :- बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है जिसके अनुपाल हेतु प्रशासन लगातार प्रयासरत नजर आ रही है इसके बावजूद राज्य में आए दिन भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। ताजा मामला राजधानी पटना के फतुहां थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सुपनचक फोरलेन के पास करोड़ों रुपये की विदेशी शराब जब्त की गई
इस दौरान पुलिस ने एक कंटेनर और एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। पुलिस ने शराब के साथ ही ट्रक और कंटेनर के ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, गुजरात और पश्चिम बंगाल से ट्रक में भूसा की आड़ में अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी।वहीं छापेमारी के दौरान पुलिस ने कंटेनर और ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस जब्त शराब की गिनती करने में जुटी हुई है। आशंका जताई जा रही है। जब्त शराब की कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा की है। जिस तरह से पटना में शराब की धड़ल्ले से तस्करी जारी है। ऐसे में शराब की इतनी बड़ी खेप बरामद होना पुलिस के लिए बड़ी सफलता है।

वही, फतुहा के एसडीपीओ सियाराम यादव ने बताया कि जब्त शराब की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए हो सकती है। फिलहाल जब्त किए गए शराब के कार्टून की गिनती की जा रही है। बताया जा रहा है कि एक ट्रक और एक कंटेनर जिसका नंबर GJ08Y/2586 और WB23C/7067 है। पटना के फतुहा स्थित सुपनचक गांव में उतारने की योजना थी। भनक लगते ही पुलिस ने एक्शन लिया और शराब की बड़ी खेप को बरामद कर लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *