मोतिहारी में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटा और बहू को रौंदा, तीनों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत
मोतिहारी :- बिहार में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन लोग तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर असमय ही मौत के शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला मोतिहारी जिले से है। जहां भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन तबतक तीनों की मौत हो गई थी।
दरअसल, एक ही परिवार के तीन लोग बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान बंजरिया थाना क्षेत्र के चैलाहां-जटवा मार्ग पर भोला चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंद डाला। जिससे बाइक सवार मां-बेटा और बहू लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। उधर, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन जुट गई है।