समस्तीपुर में ईख के खेत में लगी भीषण आग, लाखों का फसल जल कर राख

समस्तीपुर :- बिहार में बढ़ती गर्मी और पछुआ हवा के कारण आगलगी की घटनाएं बढ़ गई हैं। हर दिन किसी न किसी जिले से अगलगी की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला समस्तीपुर जिले से सामने आया है, जहां समस्तीपुर के पटोरी थाने के कुरसाहा गांव में सोमवार देर शाम ईख खेत में लगी भीषण आग से करीब दो एकड़ में लगी ईख की फसल जल कर राख हो गई। जिससे लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार, देर शाम करीब 9 बजे अचानक लोगों ने देखा की कुरसाहा गांव के ईंख के खेत से धुंआ उठ रहा है। लोग जब तक कुछ समझ पाते ईंख का खेत धू-धू कर जलने लगा। हल्ला होने पर आसपास के लोग खेतों की ओर दौड़े, लोगो ने पहले खुद आग बूझाने का प्रयास किया। लेकिन आग तबतक बेकाबू हो गई थी। देखते ही देखते आसपास के कई किसानों के ईंख खेत भी धू-धू कर जलने लगी। इस घटना में गांव के रामस्लोग राय का 10 कट्ठा से अधिक ईंख की फसल जल कर नष्ट हो गया।
वही, घटना बाद लोगों ने मोहिउद्दीननगर थाना को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पहुंची दमकल टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लोगों ने बताया कि संभव है की खेत के रास्ते गुजरने वाला कोई व्यक्ति सिगरेट व बीड़ी का जला हुआ टुकड़ा खेत में फेंक दिया है। जिस कारण धीरे-धीरे आग पकड़ ली।