पटना के गंगा पथ पर भीषण सड़क हादसे में 2 छात्राें की मौत, 2 घायल; रॉन्ग साइड से आ रही बाइक ने मारी टक्कर

पटना :- बिहार में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन लोग तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर असमय ही मौत के शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला पटना के गंगा पथ पर बर्थडे पार्टी मनाने निकले दोस्तों के साथ पांच छात्रों में से दो की सड़क हादसे में घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दो घायल हो गए और एक छात्र सुरक्षित घर पहुंच गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जायगा। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बन गया।
दरअसल, सोमवार देर रात बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के गंगा पथ टोल के पास दुजरा इलाके के रहने वाले पांच दोस्त बर्थडे मनाने के लिए स्कूटी और पल्सर से गंगा पथ पहुंचे थे। इस दौरान तेज रफ्तार में रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार R1-5 बाइक ने खड़े पल्सर और स्कूटी में टक्कर मार दिया, इसमें बर्थ डे ब्वॉय राहुल और R1-5 चालक सनी की मौके पर ही मौत हो गई। पल्सर बाइक पर बैठे शुभम और मोहन को चोट आई और रितेश सुरक्षित बताया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर पहुंची ट्रैफिक थाने की पुलिस ने तीनों बाइक को जब्त कर घायलों को PMCH पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी।
वही, ट्रैफिक थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि दक्षिणी फ्लैक यानी PMCH से दीघा जाने के क्रम में बन रहे टोल के पास बर्थडे मनाने के लिए पल्सर बाइक पर तीन छात्र, और स्कूटी पर दो छात्र सवार होकर टोल के 100 मीटर पहले देर रात पहुंचे थे। स्कूटी और पल्सर लगाकर सभी फोटो शूट कर रहे थे। इसी दौरान रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आ रही R1-5 चालक सनी कुमार ने पल्सर बाइक में टक्कर मार दी, जिस पर राहुल, शुभम और मोहन बैठ थे। पल्सर बाइक से स्कूटी में टक्कर लगी, स्कूटी पर सूरज और रितेश बैठा हुआ था। R1-5 चालक सन्नी की मौके पर ही मौत हो गई और स्कूटी पर पीछे बैठा रितेश घायल हो गया। वहीं, स्कूटी चालक सूरज जख्मी हो गया।