
PATNA : बिहार में शराबबंदी कानून लागू करने के लिए लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा समीक्षा बैठक की जाती है और तमाम तरह के निर्देश दिए जाते हैं उसी कड़ी में पटना गया SH-1 स्थित दमडीचक के समीप एक बडे ट्रक में लदी 848 कार्टून अंग्रेजी शराब को धनरूआ पुलिस ने जप्त की है। जिसकी कीमत लगभग 50 लाख की बताई जा रही है। इस मामले में राजस्थान के रहने वाले बामा राम एवं झुनकुम राम को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी शराब को पंजाब से लेकर आ रहे थे।
दरअसल, धनरुआ थाना के पुलिस गश्ती दल को सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक पर शक हुआ। ट्रक का टायर पंचर था। ट्रक मोटे प्लास्टिक के तिरपाल से ढंका था। पुलिस ने जब पूछताछ शुरू की तो ट्रक चालक के साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति का जवाब संतोषजनक नहीं था। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की और ट्रक की तलाशी ली गई। इस दौरान दोनों आरोपी भागने लगे, जिन्हें खदेड़ कर पकड़ा गया। ट्रक में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब थी।
वही दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें शराब को पंजाब से मुजफ्फरपुर पहुंचाने को कहा गया था। इसके एवज में उन्हें 70 हज़ार दिए गए थे। इसके अलावा विशेष जानकारी उन्हें नहीं है। धनरुआ थाना के एसएचओ सतेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी झुनकुम राम और बामा राम राजस्थान के रहने वाले हैं। ट्रक से 750 एमएल की 3595, 375 एमएल की 5983 और 180 एमएल की 14396 बोतल अंग्रेजी शराब जप्त हुई है। धंधेबाजों का पता लगाया जा रहा है।।