
पटना : राजधानी पटना में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में पटना सिटी के शाहजहांपुर दनियामा पेट्रोल पंप के नजदीक अपराधियों ने सोमवार की दोपहर पेट्रोल पंप के मैनेजर को गोली मार दी। घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगाला शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, दनियामा शाहजहांपुर NH-30 पर कृति पेट्रोल पंप के मैनेजर पंकज कुमार पैसा लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे थे। जैसे ही पंकज कुमार होरिल बीघा गांव के नजदीक पहुंचे पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उनसे पैसा लूटने का प्रयास किया। इस बीच पेट्रोल पंप के मैनेजर पंकज कुमार और अपराधियों के बीच छीना झपटी होने लगी । अपराधियों ने खुद को कमजोर पाकर पंकज कुमार पर गोली चला दी । गोली पंकज कुमार के उंगली में लगी और वह घायल होकर वहीं गिर पड़े। मौका मिलते ही अपराधी वहां से फरार हो गए। वही घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बन गया।
वही, घटना की सूचना मिलते हैं शाहजहांपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पंकज कुमार को इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया है। वही गोली पंकज कुमार के एक उंगली में लगी और वह खतरे से बाहर हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगालने में जुट गई है। इस मामले को लेकर दनियामा थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में हुई है। फिलहाल दनियावा और शाहजहां की पुलिस सूत्रों के अनुसार इलाके की घेरा बंदी कर लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।