Breaking Newsक्राइमदेशपटनाबिहार

बेगूसराय में 133 कार्टन विदेशी शराब बरामद, तस्कर फरार; पुलिस ने 3 गाड़ी किया जब्त

बेगूसराय :- बिहार में शराबबंदी कानून लागू करने के लिए लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा समीक्षा बैठक की जाती है और तमाम तरह के निर्देश दिए जाते हैं उसी कड़ी में बेगूसराय में शराब बंदी के बीच तस्करों ने बिजली के तार लपेटने वाले क्वायल में तहखाना बनाकर ट्रक से लाए गए 133 कार्टून विदेशी शराब के साथ तीन वाहनों को जब्त किया है। बरामद अंग्रेजी शराब पंजाब राज्य निर्मित है जो कि उत्तर प्रदेश नंबर की ट्रक में छौड़ाही ओपी क्षेत्र में अनलोडिंग के लिए लाया गया था।

पुलिस ने शराब लदे तीन गाड़ियों को जब्त किया है। जबकि मौके से करीब आधा दर्जन से अधिक शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। बेगूसराय में पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद शराब तस्करों का मंसूबा सातवें आसमान पर है। इसी कड़ी में जिले की छौड़ाही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक में बिजली के क्वायल लाने वाले तहखाने में छिपाकर लाई गई शराब की बड़ी खेप बेगा गांव से बरामद किया है। वहीं मौके से शराब से लदा हुआ ट्रक और उसे अनलोड करने के लिए लाया गया पिकअप और मैजिक वैन को पुलिस ने बरामद किया है।

हालांकि पुलिस की कार्यवाही की भनक लगते ही शराब माफिया मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि छौराही ओपी की पुलिस को सूचना मिली थी कि बैगा गांव के बहियार में ट्रक से शराब अनलोड किया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर शराब बरामद किया है। बरामद शराब 133 कार्टून बताया जा रहा है। जिसका बाजार मूल्य करीब 14 लाख रुपये आंकी जा रही है। फिलहाल पुलिस ट्रक नंबरों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *